गणतंत्र दिवस विशेष :: नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है…..

0

सर्वधर्म से सराबोर मेरा प्यारा चमन है-2
नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है I
वसुधेव कुटुंबकम की भाव जग को सिखलाया I विवेकानंद जैसा धर्मस्व लाल जब माता ने पाया II ऋषि,मुनि,ज्ञानी,विज्ञानी,से महकता मेरा चमन है  I  नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है I
साहस,शौर्य की गौरव,गाते जिनका इतिहास I
राष्ट्रप्रेम पल पल बढ़ता,होता कभी न हास II
देशद्रोहियो का जहां, होता सदा दमन है I
नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है I
सर्वधर्म समभाव का भाव जग मे जगाया जिसने I
गौतम, गाँधी, नानक को गोदी बिठाया जिसने II
भारत माता के ये सब अमोल रतन है I
नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है II
इसकी रक्षा खातिर,सरहद पे खड़े जवान I
मेरे देश की सेना की साहस,शौर्य ही पहचानII
इनकी निगरानी मे  फलता -फूलता मेरा चमन हैI
नमन है भारत माता को जो मेरा वतन है II

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here