Mbns news रायपुर|| टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार गेंदबाज दीपक चाहर अपना 31 वां जन्मदिन मना रहे हैं। दीपक चाहर का जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा में हुआ था। इनका पूरा नाम लोकेंद्र सिह चाहर है।
दिलचस्प बात यह है कि दीपक ने क्रिकेट की कोचिंग पिता से ही ली है।दीपक चाहर ने 25 सितंबर 2018 को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।
दीपक चाहर ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है। पहले घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल तक पहुंचे और फिर आईपीएल से टीम इंडिया का टिकट लिया। दीपक चाहर के नाम टी 20 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में नागपुर में हुए मैच में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया ।
इससे पहले यह कारनामा 2012 में श्रीलंका के अजंता मेडिंस ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। दीपक चाहर टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिेकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के इकलौते गेंदबाज तब बने थे।
उन्होंने बांग्लादेश के शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान औऱ अमिनुल इस्लाम को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।दीपक चाहर की गिनती धोनी के भरोसेमंद खिलाड़ियों में होती है ।उन्होंने साल 2016 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की जहां उन्हें धोनी की कप्तानी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलने का मौका मिला।वहां 2 साल खेलने के बाद वो 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े।भारत के लिए दीपक चाहर ने 13 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 16 विकेट लिए, वहीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में29 विकेट चटकाए।इसके अलावा 73 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।