Mbns news रायपुर|| क्रिकेट की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बड़ी ही तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। दुनिया के कोने-कोने में इस खेल को खेला जा रहा है। क्रिकेट खेलने वाली तमाम देशों में आए दिन नई-नई लीग की शुरुआत होती है।
उसी कड़ी में क्रिकेट के एक और बड़े टूर्नामेंट की जल्द शुरुआत होने जा रही है। दरअसल हम बात कर रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की। इसकी शुरुआत अगले महीने इंग्लैंड में होने जा रही। बता दें कि इस बार पहली बार पाकिस्तान टीम भी हिस्सा लेने वाली है।
दुनिया के अलग-अलग देशों में टी20 लीग का खेला जाता है। उसे शुरु करने के पीछे का उद्देश्य खूब सारा पैसा कमाना होता है। हालांकि इससे इतर एक लीग ऐसी भी है जिसका आयोजन करवाने के पीछे एक बेहद नेक मकसद छुपा हुआ है। दरअसल हम बात कर रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की जोकि अगले महीने खेली जाएगी। इस लीग को शुरु करने का मकसद है लोगों के बीच यातायात संबंधित सुरक्षाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत साल 2020-2021 में हुई थी। इस टूर्नामेंट में भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश की टीमें हिस्सी लेती हैं। वहीं इस बार पाकिस्तान की टीम पहली बार इसका हिस्सा बनने जा रही है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों की तरफ से पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग लेते हैं। बता दें कि पहले दो सीजन में ट्रॉफी पर कब्जा इंडिया लेजेंड्स ने किया था। ऐसे में इस बार देखना रोचक होगा कि तीसरे सीजन में कौन सी टीम ट्रॉफी जीतने में कामयाब होती है।