PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को धो डाला, पहली बार वर्ल्ड कप में हराकर रचा इतिहास :

0

Mbns news रायपुर|| चेन्नई ।

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया. यह इस विश्व कप का तीसरा उलटफेर है. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट खोकर 286 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी की. पहला विकेट इमाम उल हक का गिरा. उन्हें नवीन ने पवेलियन वापस भेजा. 10.1 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 56 रन रहा. इमाम ने 17 रन बनाए. इसके बाद शफीक को पवेलियन भेजा. शफीक 58 रन बनाए. रिजवान का बल्ला भी नहीं चला. रिजवान 8 रन बनाकर आउट हुए. दोनों विकेट नूर अहमद को हासिल हुए. 29 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन रहा।

सउद शकील 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन रहा. बाबर आजम 74 रन बनाकर आउट हो गए. 41.5 ओवर में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा. पाकिस्तान का स्कोर 206 रन रहा. बाबर आजम के आउट होने के बाद इफ्तिखार ने शादाब के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों के बीच 50 गेंद में 73 रन की पार्टनरशिप हुई. शादाब ने 38 गेंद में 40 और इफ्तिखार ने 27 गेंद में 40 रन बनाए. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 282 रन का स्कोर खड़ा किया. नूर अहमद ने तीन विकेट हासिल किए।

अफगानिस्तान की ओर से गुरबाज ने 65, इब्राहिम ने 87, रहमत शाह ने 77 और शाहिदी ने 48 रन की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here