छत्तीसगढ़ : मार्कफेड और राइस मिलर्स के ठिकानों से ED ने जब्त किए लगभग एक करोड़ रुपए, जानिए पूरा मामला :

0

Mbns news रायपुर|| प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी, छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, जिला विपणन अधिकारियों समेत राइस मिलर्स के यहां पड़े छापों का संक्षिप्त ब्यौरा जारी किया है. सर्च ऑपरेशन में ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और 1.06 करोड़ रुपए नगदी जब्त किए हैं. ईडी ने इस ऑपरेशन को प्रोत्साहन घोटाला संबोधित किया है।

 

ईडी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीते 20 और 21 अक्टूबर को ईडी ने राज्य में राइस मिलर्स प्रोत्साहन घोटाला के संबंध में मार्कफेड के पूर्व एमडी, छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और पदाधिकारियों, जिला विपणन अधिकारियों के यहां तलाशी अभियान चलाया था. इस सर्च ऑपरेशन में ईडी को विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और बेहिसाब नगदी बरामद हुए हैं. 1.06 करोड़ रुपए जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here