छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों नें फैलाई दहशत, पर्चे फेंककर दी खुली चेतावनी :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बीजापुर।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बता दें की प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान 7 नवबंर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने हैं। वहीं, 3 दिसंबर को परिणाम आने हैं। इसी बीच नख्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में नक्सलियों ने पर्चे फेंककर खुली चेतावनी दी है।

नक्सलियों नें नैमेड से कुटरू के बीच पर्चे फेंककर चुनाव बहिष्कार करने कहा है। अपने पर्चे में नक्सलियों नें लिखा है, – झूठे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करों! जनताना सरकारों को बचाओं व मजबूत करों! देश और जनता के लिए बेहद बड़ा खतरा बन गई ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी भारतीय जनता पार्टी को मार भगाओं! साम्राज्यवादी वैश्वीकरण नीतियों पर अमल कर रही जन विरोधी कांग्रेस का विरोध करों! वोट मांगने आने वाली अन्य चुनावी पार्टियों को कटघरे में खड़ा करो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here