PM मोदी के रायगढ़ दौरे से पहले BJP प्रभारी ओम माथुर की दो टूक, सिर्फ और सिर्फ ऐसे प्रत्याशियों को मिलेगा टिकट :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| रायगढ़ ।

छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़ में पीएम मोदी का दौरा तकरीबन तय हो गया है। पीएम मोदी 17, 18 या फिर 19 अगस्त को रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी की सभा रायगढ़ के कोडातराई एयरपोर्ट में होगी। पिछले दो दिनों से रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने शनिवार को रायगढ़ में प्रस्तावित पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर संगठऩ पदाधिकारियों की बैठक ली। ओम माथुर ने पीएम मोदी की सभा के लिए प्रस्तावित कोडातराई एयरपोर्ट का जायजा भी लिया और तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मीडिया से चर्चा के दौरान ओम माथुर ने कहा कि रायगढ़ में उनका संगठनात्मक दौरा था। इस क्षेत्र में कोर कमेटी की बैठक शेष थी क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मुलाकात भी करनी थी। ऐसे में उन्होने रायगढ़ दौरा तय किया था। उन्होंने कहा कि इसी महीने में पीएम मोदी की रायगढ में सभा होने वाली है। वे इसकी तैयारियों के संबंध में स्थल चयन के संबंध में जिले के दौरे पर आए थे। माथुर ने कहा कि भाजपा हर चुनाव को काफी गंभीरता से लेती है। एक चुनाव खत्म होते ही दूसरे चुनाव की तैयारियों में पार्टी लग जाती है। पिछले चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित परिणाम मिले, लेकिन हमें ये नहीं सोचना चाहिए कि हर बार एक जैसे परिणाम आते हैं। पिछले परिणामों को हमने स्वीकार किया, कार्यकर्ताओं ने भी स्वीकार किया लेकिन इस बार भाजपा छत्तीसगढ़ में एतिहासिक बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।

माथुर ने कहा कि साढे चार सालों में हम काफी आगे निकल चुके हैं। परिस्थितियां बदल चुकी है। कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार चार सालों में छ्ततीसगढ़ को पिछडा किया है, भ्रष्टाचार किया है खाली घोषणा पत्र के माध्यम से, खाली वादे कर चुनावी वंचिका देकर, जनता को बरगलाकर उन्होने चुनाव जीता है। लेकिन अब जनता को महसूस होने लगा है केंद्र से आया पचासों योजनाओं का पैसा रुका हुआ है, जनता डबल इँजन की सरकार चाहती है। ओम माथुर ने टिकट वितरण को लेकर कहा कि इस बार सिर्फ और सिर्फ जिताऊ चेहरे को ही टिकट दिया जाएगा। जो जीतेगा टिकट उसे ही मिलेगा।

वहीं ओपी चौधरी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम रायगढ़ में होने जा रहा है। 17, 18 या फिर 19 को उनकी सभा होगी। कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है, बड़ा कार्यक्रम होगा बडी तैयारियां की जा रही है। 1 लाख से अधिक लोगों का जमावड़ा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here