MBNS NEWS, दिल्ली | एमजी मोटर्स (MG Motors) की हेक्टर (Hector) ने आते ही धमाल मचाया दिया था. जिसके बाद इस ब्रांड की डिमांड कार प्रेमियों के बिच काफी बढ़ गई। लेकिन, अब एमजी मोटर्स ने अपने इस सेगमेंट में कंपनी ने Hector का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है।
इस नए मॉडल में कुछ नए बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इस वेरिएंट के 4 वेरिएंट मार्केट में उतारे है। नई Hector की कीमत 12.90 लाख रुपये रुपये से लेकर 18.33 लाख रुपये के बीच है।
कुछ इस तरह का होगा नया इंजन
इंजन की बात करें तो इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है, पहले की तरह इस बार भी इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर, 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड मोटर और 2.0.लीटर डीजल मोटर शामिल किये गये हैं। सभी इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। जो कि, स्टैण्डर्ड हैं। इसके अलावा एक डीसीटी यूनिट विशेष रूप से पेट्रोल मॉडल के साथ मिलता है।
इसमें ये होंगे खास फीचर्स
नई Hector में अब नई फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं, वहीं इंटीरियर में अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-टोन बेज, ब्लैक अपहोल्स्ट्री और लेदर सीट जैसे फीचर्स भी देखें जा सकते हैं। इसके अलावा इस नए मॉडल में अब हिंग्लिश वॉयस कमांड का सपोर्ट भी अब मिलेगा।
इनसे होगा मुकाबला
नई Hector का सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Tata Harrier और Mahindra XUV500 से होगा। अब देखना होगा नई हेक्टर अपने नए अवतार में ग्राहकों को कितना पसंद आएगा।