Mbns news रायपुर|| वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के 5वें मैच में हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया। फ्लोरिडा के लाउडहिल सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में रविवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 9 विकेट पर 165 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने 65 रन बनाए। 166 रन के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी है। वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराया। मैच में बारिश ने खलल डाला। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 में 2 बादलव हुआ। अलजारी जोसेफ और रस्टन चेज को मौका मिला।
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 5 मैचों की T20 सीरीज के 5वें मैच में हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर लिया। 166 रन के टारगेट को वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। ब्रैंडन किंग 55 गेंद पर 85 और शाई होप 13 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी है। वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज में हराया।