Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।
आगामी दिनों में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी पारा गरमाते जा रहा है। चुनावी साल में अब पक्ष-विपक्ष के बीच आरोपों का दौर शुरू हो चुका है। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में भाजपा ने राहुल और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर सवालिया निशान लगाया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो पर भाजपा-कांग्रेस के समर्थक अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बीजेपी की तरफ से जो वीडियो पोस्ट हुआ, उसमें दावा किया गया कि राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता आम भाई-बहन जैसा नहीं है। प्रियंका राहुल से तेज हैं, लेकिन पार्टी राहुल के इशारों पर नाच रही है और सोनिया गांधी भी पूरी तरह से उनके साथ हैं! घमंडिया (I.N.D.I.A.) गठबंधन की बैठकों से भी प्रियंका इसीलिए गायब हैं! बीजेपी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा देखें कैसे बहन का इस्तेमाल केवल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।
इस वीडियो में यह भी दावा किया गया कि भाई-बहन के बीच चल रही आपसी प्रतिद्वंद्विता के कारण ही राहुल गांधी ने अपनी कलाई पर राखी नहीं पहनी। वीडियो में यह भी कहा गया कि हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में प्रियंका गांधी ने 28 से ज्यादा रैलियां कीं। पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके उलट राहुल गांधी ने 39 चुनावों में कांग्रेस की हार सुनिश्चित की। इसके बाद भी सारा क्रेडिट राहुल गांधी को ही मिलता है।
वहीं दूसरी ओर बीजेपी के इन दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सभी परिवार भाजपा के समान नहीं होते हैं। हाथ में राखी बांधे हुए राहुल गांधी की फोटो ट्वीट करते हुए उन्होंने ने लिखा,’अपनी आंखों और दिमाग दोनों का इलाज कराएं। राहुलजी ने रक्षाबंधन के दिन राखी बांधी थी। वैसे वह पूरे साल राखी बांधे रखते हैं।’