Mbns news Raipur|| पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर बनाए गए हैं। अगरकर कार्यभार संभालने के बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का चयन करने के लिए चयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अगरकर को वर्ल्ड कप 2023 की टीम चुनने की भी जिम्मेदारी होगी।
45 साल के अजीत अगरकर का नाम इस इस पद के लिए सबसे आगे चल रहा था, इससे पहले अगरकर दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य थे। वे हेड कोच रिकी पोंटिंग के साथ बतौर असिस्टेंट गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे, पर इस पद से उन्होंने हाल में इस्तीफा दे दिया था।
BCCI ने आधिकारिक रूप से अजीत अगरकर की नियुक्ति का ऐलान किया है। क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने अजीत अगरकर के नाम की सिफारिश की थी। अजीत अगरकर का कार्यकाल 5 जुलाई से शुरू होगा। जब वे वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय पुरुष टी-20 टीम का चयन करेंगे। अगरकर पर अब भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप के साथ ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स के लिए टीम सेलेक्शन का दारोमदार रहेगा।