Mbns news Raipur|| मंत्री टीएस सिंहदेव के कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति में नहीं रहने वाले बयान पर पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि, कांग्रेस के घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रहे टीएस सिंहदेव अब घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष तो दूर सदस्य भी नहीं रहना चाहते। सिंहदेव समझ गए हैं कि, किस मुंह को लेकर जनता के बीच जाएंगे, जनता के साथ धोखा हुआ है। कांग्रेस ने धोखे से सरकार बनाई है, घोषणा पत्र का पालन नहीं हुआ है
वादा खिलाफी की गई है।
आगे रामविचार नेताम ने कहा, घोषणा पत्र में कहा गया था कि 24 घंटे के भीतर घोषणा पत्र में अमल किया जाएगा। लेकिन अब तक अमल नहीं हुआ है. जनता को ठगा गया है. रोज़गार के नाम पर, नियमितीकरण के नाम पर, बेरोज़गारी भत्ता के नाम पर, आवास के नाम पर जैसे घोषणा कर वादा खिलाफी किया गया है।