Site icon MBNS NEWS

Uniform Civil Code : उप राष्ट्रपति ने कहा सामान नागरिक संहिता को लागू करने का समय आ गया,कोई भी देरी हानिकारक हो सकता है:

Mbns news Raipur|| देशभर में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बयान दिया है. मंगलवार को आईआईटी गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूसीसी (Uniform Civil Code) को लागू करने का समय आ गया है.

यूसीसी के कार्यान्वयन में कोई भी देरी हानिकारक होगी. उप राष्ट्रपति ने कहा कि राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत (डीपीएसपी) देश के शासन में मौलिक हैं और उन्हें नियमों में बनाना राज्य का कर्तव्य है.अपने संबोधन में उप राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस है. इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार अलोकतांत्रिक है, भ्रष्टाचार खराब शासन है, भ्रष्टाचार हमारे विकास को रोकता है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़े जाने पर कुछ लोग कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेने के बजाय सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते हैं. उपराष्ट्रपति ने छात्रों से भारतीय होने और इसकी ऐतिहासिक उपलब्धियों पर गर्व करने को भी कहा.

भारत की छवि धूमिल करने के प्रयासों और “राष्ट्र-विरोधी बयानों के बार-बार सामने आने पर धनखड़ ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत-विरोधी बयान देने वालों को प्रभावी ढंग से खारिज किया जाए. किसी भी विदेशी संस्था को हमारी संप्रभुता और प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. उन्होंने भारत को सबसे पुराना, सबसे बड़ा, सबसे कार्यात्मक और जीवंत लोकतंत्र बताते हुए कहा कि हम आज वैश्विक शांति और सद्भाव को स्थिरता दे रहे है. हम अपने समृद्ध, फलते-फूलते लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थानों पर आंच नहीं आने दे सकते।

Exit mobile version