बिहार में बर्थडे पार्टी से लौटती नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप, पीड़िता ने समाज के डर से की आत्महत्या

0
53
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS नई दिल्ली| केंद्र सरकार भले ही ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा बुलंद करने में लगी हो लेकिन देश हो या राज्य, बेटियों पर जुल्म दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं| उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद बिहार के गया जिले में एक दलित की बेटी ने फिर दरिंदों की हवस के शिकार के उपरांत लोकलाज के भय से फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली| 2 अक्टूबर को गया मेडिकल कॉलेज में उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया| पीड़ित परिवार ने तीन नामजद और एक अज्ञात पर गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है| पुलिस मामले की जांच में जुटी है| मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र की एक दलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है| लड़की की मां ने गरारी के रहने वाले राहुल कुमार, चिंटू कुमार और चंदन कुमार के अलावा एक अज्ञात पर गैंगरेप करने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दी है| शिकायत में कहा गया है कि नाबालिग लड़की गांव के ही एक परिवार में बर्थडे पार्टी में गई थी| बर्थडे से लौटने के दरमियान आरोपी लड़के उसे गांव के बाहर एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ पूरी रात हैवानियत का घिनौना खेल खेलते रहे| लड़की के परिजन पूरी रात उसकी खोजबीन करते रहे| सुबह परिजन खोजबीन के दौरान कमल यादव के घर से बेटी को वापस घर लाए| पूछताछ करने पर वह रोती हुई घर के अंदर चली गई| काफी देर तक घर के अंदर रहने पर परिवार वालों को शक हुआ| दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचने पर लड़की को फंदे से झूलता पाया गया| उसे फौरन इलाज के लिए ले जाया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका बयान दर्ज किया है| शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है| थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि लड़की की मां ने गरारी गांव के राहुल कुमार, चिंटू कुमार और चंदन कुमार और एक अज्ञात पर उनकी बेटी से गैंगरेप करने का आरोप लगाया है| मामले की जांच की जा रही है|

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleयूथ कांग्रेस द्वारा कृषि बिल के विरोध में निकाला मशाल रैली…..
Next articleनक्सली हमले में विधायक भीमा मांडवी हत्या मामले हुए आरोप पत्र पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here