छत्तीसगढ़ में आदिवासी महिला से छेड़छाड़, मंत्री का करीबी प्रदेश कांग्रेस सचिव गिरफ्तार :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| कोरबा ।

आदिवासी महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास सिंह को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, विकास के खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं. महिला से छेड़छाड़ मामले में जमानत खारिज होने के बाद पुलिस ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले विकास सिंह जिला बदर भी हो चुका है।

प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास सिंह को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का करीबी बताया जा रहा है. लिहाजा पुलिस के इस एक्शन के बाद एक बार फिर राजनीति गरमाने के आसार है। बताया जा रहा है कि दीपका थाना में विकास के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और SC-ST एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले को विवेचना में लिया था।

विचारण के बाद मामला कोर्ट में पेश किया गया है. इस प्रकरण में कांग्रेस नेता विकास सिंह ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए धारा 438 के तहत आवेदन विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया था, लेकिन 5 सितंबर को कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद पुलिस की टीम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला से विकास सिंह को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here