Site icon MBNS NEWS

आज सावन के पांचवें सोमवार में लगा भक्तों का तांता, भोलेनाथ के दर्शन के लिए रायपुर के शिवालयों में उमड़े भक्त, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा शिवालय :

Mbns news रायपुर|| आज सावन मास के पांचवें सोमवार के दिन मंदिरों में आस्था का सैलाब नजर आया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। पांचवें सोमवार को लेकर मंदिर प्रबंधन की ओर से जलाभिषेक को विशेष इंतजाम किए गए। श्रद्धालु बेल पत्र, धतूरा, दूध लेकर मंदिर पहुंच रहे हैं। सुबह से मन्दिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। मन्दिरों में सुबह छह बजे के बाद तो भक्तों की भीड़ ज्यादा देखने को मिली। महिलाएं व पुरुष भगवान को जलाभिषेक करने को पहुंचें।

महादेवघाट स्थित हटकेश्वर महादेव, बूढ़ापारा के बूढ़ेश्वर मंदिर, शंकरनगर स्थित सुरेश्वर महादेवपीठ, कटोरातालाब के योगेश्वर महादेव, मोतीबाग के बैजनाथधाम, मठपारा और नहरपारा के नीलकंठेश्वर, रावांभाठा के बंजारी मंदिर, समता कालोनी के शिव हनुमान मंदिर, बूढ़ापारा के गणेश, शिव मंदिर, राजीवनगर के शिव मंदिर, प्रोफेसर कालोनी के अघोर पीठ श्रीराम सुमेरू मठ औघड़नाथ दरबार समेत शहर के बड़े-छोटे शिवालयों में भक्त सुबह से पहुंचने लगे हैं।

शहर के बड़े और पुराने मंदिरों में खारुन नदी तट पर ऐतिहासिक हटकेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार को सुबह से शिवभक्तों का हुजूम देखने को मिला। महादेवघाट के साथ शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ शिवभक्त कांवड़ में जल और दूध लेकल रुद्राभिषेक के लिए पहुंच रहे थे। शहर के अन्य शिवालयों में भी कांवड़ियां पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे ।

Exit mobile version