Mbns news रायपुर|| आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा. इसके लिए टिकट बुकिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें.
https://www.cricketworldcup.com/register वेबसाइट पर जाना होगा. यह मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच 12 शहरों में होगा.
15 अगस्त से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है. यह मुकाबला 14 अक्टूबर, शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें कि पहले जारी शेड्यूल के मुताबिक, यह मैच 14 अक्टूबर को होनी थी लेकिन अब डेट में बदलाव कर इसे 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान का मुकाबला अब 12 अक्टूबर की जगह 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 13 अक्टूबर की जगह 12 अक्टूबर को खेलेगा. बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड का मैच, जो 14 अक्टूबर को चेन्नई में दिन में खेला जाना था, वो अब 13 अक्टूबर को डे-नाइट मैच के रूप में खेला जाएगा।
🎟️ #CWC23 Ticket sales
🔹 25 August: Non-India warm-up matches and all non-India event matches
🔹 30 August: India matches at Guwahati and Trivandrum
🔹 31 August: India matches at Chennai, Delhi and Pune
🔹 1 September: India matches at Dharamsala, Lucknow and Mumbai
🔹 2… pic.twitter.com/GgrWMoIFfA— ICC (@ICC) August 15, 2023