Site icon MBNS NEWS

ये हैँ क्रिकेट इतिहास के 10 महान आल राऊंडर, इनमे 01 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल, पढ़िए :

Mbns news Raipur|| स्पोर्ट्स डेस्क : ये हैँ क्रिकेट इतिहास के 10 महान आल राऊंडर, इनमे 01 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल..

क्रिकेट में आज कल ऑल राउंडर खिलाड़ियों का काफी बोलबाला है। इसी के चलते आईपीएल 2023 में ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसाए गए थे।

>>> 1. जैक्स कैलिस-

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस इस लिस्ट में टॉप पर हैं।

>>> 2. सर गारफील्ड सोबर्स-

मल्टी टैलेंटेड सर गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज के खिलाड़ी थे।

>>> 3. इमरान खान-

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान महानतम ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं।

>>> 4. इयान बॉथम-

इस सूची में चौथे स्थान पर 1980 के दशक के मशहूर इंग्लिश खिलाड़ी सर इयान बॉथम हैं

>>> 5. कपिल देव –

पांचवें स्थान पर भारतीय दिग्गज कपिल देव हैं। एक बेहतरीन ऑलराउंडर और मैच विजेता कपिल देव ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।

>>> 6. सर रिचर्ड हेडली –

छठे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली हैं।

>>> 7. सनथ जयसूर्या –

श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडरों की सूची में सातवें नंबर पर हैं।

>>> 8. एंड्रयू फ्लिंटॉफ –

एंड्रयू फ्लिंटॉफ 2000 के दशक में इंग्लैंड के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं

>>> 9. शॉन पोलक –

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक हैं

>>> 10. शाकिब अल हसन जिन्होंने बांग्लादेश का नेतृत्व किया है

 

Exit mobile version