Mbns news रायपुर|| प्रदेश में 6 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक राज्य के 6 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार आईएएस सत्यनारायण राठौड़ को विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (एनएएएन) के वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, आईएएस भुवनेश यादव को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस इफ़्फ़त आरा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस पद्मिनी भोई को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मिशन संचालक स्वस्थ्य भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा आईएएस सारांश मित्तर का प्रभार भी बदल दिया गया है।आईएफएस अरुण प्रसाद को सीएसआईडीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। राज्य सरकार ने आईएफएस अरुण प्रसाद पी को संचालक उद्योग और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम सीएसआईडीसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है।