Mbns news रायपुर|| हर शादीशुदा इंसान चाहता है कि उसका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में आने के बाद हर इंसान संतान प्राप्त की इच्छा रखता है. हालांकि अधिकांश लोगों में यह भी देखा गया है कि पुत्र प्राप्ति की इच्छा अधिक रहती है।
मगर कई बार पुत्र प्राप्त में देरी या इसमें समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसे लेकर लोग चिंतित हो जाते हैं. वैसे तो शास्त्रों में पुत्र प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए गए हैं. लेकिन उन सब में पुत्रजीवक बीज (Putrajeevak Seed) का उपाय बेहद कारगर साबित होता है. पुत्र प्रप्ति में पुत्रजीवक (Putrajeevak) बीज को सहायक माना गया है. कहा जाता है कि विवाहित महिलाओं के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि पुत्र प्राप्ति के लिए पुत्रजीवक बीज किस प्रकार सहायक होता है।
ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार, पुत्रजीवक बीज पुत्र प्राप्ति में सहायक सिद्ध होता है. मान्यता है कि पुत्रजीवक बीज की माला पर पुत्र प्राप्ति के लिए मंत्र का जाप करने से लाभ होता है. ऐसा करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. साथ ही संतान की आयु लंबी होने के साथ-साथ उसकी सेहत भी अच्छी रहती है. पुत्रजीवक का बीज आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है. इसके पेड़ हरे-भरे दिखते हैं. इसके साथ ही इस पेड़ का तना हरे रंग की छाल से भरा होता है. इसके अलावा पुत्रजीवक पेड़ (Putrajeevak Tree) के पत्ते किनारे के नुकीले होते हैं. पुत्रजीवक (Putrajeevak Beej) पेड़ के फल गोलाकार होने के साथ-साथ नुकीले होते हैं।
पुत्रजीवक बीज ( के बारे में यह भी कहा जाता है कि ये बच्चों को बुरी नजर से बचाता है. साथ ही पुत्रजीवक बीज की माला बच्चों के गले में पहनाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है. सिर्फ इतना ही नहीं, पुत्रजीवक बीज का इस्तेमाल बुरी नजर से बचाने के लिए पहले भी किया जाता रहा है. जानकारी रहे कि पुत्रजीवक बीज का उल्लेख आयुर्वेद में भी किया गया है. आयुर्वेद के मुताबिक, अगर कोई महिला पुत्र प्राप्ति की कामना रखती हैं तो उन्हें पुत्रजीवक बीज की माला गले में धारण करने से फायदा होता है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। MBNS News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।