अमेरिका में चाक़ू मारकर की गयी हैदराबाद के युवक की हत्या, परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए सरकार से मदद मांगी

0
7
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS हैदराबाद| अमेरिका के जॉर्जिया में रह रहे एक भारतीय शख्स की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह व्यक्ति हैदराबाद का रहने वाला है. कहा जा रहा है कि उसके शरीर पर कई बार चाकू से वार किया गया है और उसकी लाश घर के बाहर पड़ी मिली थी. अब पीड़ित परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए सरकार से गुहार लगाई है. उनके परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए अमेरिका जाने में सरकार से मदद करने की मांग की है. मृतक का नाम मोहम्मद आरिफ मोहिउद्दीन बताया जा रहा और वह पिछले 10 साल से जॉर्जिया में किराना स्टोर चला रहा था| मोहम्मद आरिफ की पत्नी मेहनाज फातिमा ने कहा, “मैंने सरकार से मेरे और मेरे पिता के इमरजेंसी वीजा पर अमेरिका जाने का प्रबंध करने का आग्रह किया ताकि हम वहां पर उनका अंतिम संस्कार कर सके.” कहा जा रहा है कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर ग्रॉसरी स्टोर में कई हमलावरों के साथ एक कर्मचारी भी नजर आ रहा है| मिली जानकारी मुताबिक फातिमा ने बताया है की, “रविवार को सुबह करीब नौ बजे, मैंने आरिफ को फोन किया था और उन्होंने कहा था कि वो आधे घंटे में दोबारा फोन करेंगे, लेकिन मेरे पास उनकी तरफ से कोई फोन कॉल नहीं आया. इसके बाद, पति की बहन के जरिए, मुझे पता चला कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे पति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरिफ का शव अभी जॉर्जिया के अस्पताल में है. वहां परिवार का कोई और सदस्य मौजूद नहीं है.” तेलंगाना की पार्टी मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता उल्लाह खान ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिका में भारतीय दूतावास को मृतक आरिफ के परिवार की ओर से पत्र लिखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here