Crime Update:मंत्रालय,AIIMS और मेकाहारा में नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपी ने ठगे 70 लाख :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| ग्रामीण युवाओं को मंत्रालय, AIIMS और अंबेडकर अस्पताल में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी के शिकार बेरोजगारों की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खरोरा के ग्राम माठ निवासी ठेकेदार सुरेंद्र वर्मा की राजातालाब, अमर चौक निवासी भूपेश कुमार सोनवानी से अगस्त 2022 को कलेक्ट्रेट गार्डन में मुलाकात हुई थी. इस दौरान भूपेश ने दावा किया कि वह मंत्रालय, एम्स (AIIMS) और अंबेडकर अस्पताल में सरकारी नौकरी लगवा देगा. संबंधित विभाग के बड़े अधिकारियों से उसके अच्छे संबंध हैं. इसके लिए लाखों रुपये खर्च करना होगा. जिससे सुरेंद्र उसकी बातों में आ गया।

इसके बाद मंत्रालय में आपदा प्रबंधक के पद के लिए अपने बेटे लोकेंद्र वर्मा, रिश्तेदार बलराम वर्मा, लेबर निरीक्षक पद पर प्रदीप वर्मा, मानषु वर्मा को एम्स में नर्सिंग स्टाफ, दीपक वर्मा, दुर्गेश वर्मा को खाद्य निरीक्षक, मारूति नंदन वर्मा को अंबेडकर अस्पताल में प्यून और लक्की ऊर्फ लिकेश वर्मा और खुद आरोपित भूपेश सोनवानी ने स्वयं भर्ती के लिए फार्म लाकर भरवाया।

आरोपी ने प्रबंधक के लिए 10 लाख 50 हजार, लेबर निरीक्षक के लिए 8 लाख, खाद्य निरीक्षक के लिए 5 लाख, नर्स के लिए 4 लाख रुपये मांगे. इसके अलावा अन्य लोगों की नौकरी के लगवाने के लिए 29 अगस्त 2022 को सुरेंद्र ने 30 लाख 50 हजार रुपये भूपेश को दिए. काम होने पर 40 लाख रुपये और देना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here