Mbns news रायपुर|| टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव का बल्ला रणजी ट्रॉफी में इस बार खूब गरजा था। उनकी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था मानों उनके भीतर रन बनाने की भूख खत्म नहीं हुई है।
इस सीजन में तीन साल के बाद रणजी में उनकी वापसी हुई थी जहाँ उन्होंने एक दोहरा शतक तो एक शतक जड़कर तहलका मचा दिया था। ऐसे में आइये एक नजर रणजी के इस सीजन में केदार जाधव के प्रदर्शन पर डालते हैं।
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में केदार जाधव का बल्ला जमकर गरजा। इस सीजन में वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और बैक टू बैक धमाकेदार पारी खेली। इस सीजन की 6 पारियों में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की और कुल 555 रन बनाए दिए, जिसमे एक शतक के साथ एक दोहरा शतक भी शामिल है, जो असम के खिलाफ उनके बल्ले से निकला था। उन्होंने 110.6 की बेहतरीन औसत और 85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कीजिसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
मुंबई के खिलाफ केदार जाधव ने कुल 130 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ 71, तमिलनाडु के खिलाफ 71 जबकि असम के खिलाफ जाधव के बल्ले से 283 रन निकले। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखकर ही आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2023 के बीच साइन किया था।
गौरतलब है कि केदार जाधव की वापसी अब टीम इंडिया में मुश्किल है। वो 2020 से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले और इस दौरान 42 की औसत से 1389 रन बनाने के साथ 27 विकेट वनडे में चटकाए हैं, जिसमे 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 9 टी20 मुकाबलों में उनके बल्ले से 122 रन निकले हैं।
बता दें कि केदार जाधव ने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वहीं 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार वो टी20 इंटरनेशनल खेलते नजर आए थे।