Site icon MBNS NEWS

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले में होगा विशेष कार्यक्रम, शामिल होंगे देशभर के खास 1700 मेहमान :

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार दिल्ली के लाल किले में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए देशभर से 1700 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसमें जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल हैं।

समारोह का हिस्सा बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने की पहल सरकार ने अपनी जनभागीदारी दृष्टि के अनुरूप की है. विशेष अतिथियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय को देखने का अवसर मिलेगा।

आमंत्रित किए गए लोगों में  गावों के सरपंच, टीचर, नर्स, किसानों से लेकर मछुआरे और केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन में योगदान देने वाले मजदूर भी शामिल हैं. इसके अलावा, खादी सेक्टर के वर्कर, राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्नातिल टीचर्स, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के कर्मचारी और विभिन्न राज्यों में अमृत सरोवर एवं हर घर जल योजना प्रोजेक्ट में शामिल लोग भी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित हैं।

Exit mobile version