Mbns news Raipur|| नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. सुबह 09:18 बजे बीएसई सेंसेक्स 299.30 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 65,017.86 अंक पर कारोबार कर रहा था.इसी तरह एनएसई निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 19,267.40 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा क्रमश: 1.95 फीसदी और 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
>>>>सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखी तेजी :-
बीएसई सेंसेक्स पर आज शुरुआती कारोबार में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त रही। के साथ व्यापार कर रहा था.
इनके अलावा बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक तेजी पर कारोबार कर रहे थे।
इन शेयरों में दिखी टूट सेंसेक्स पर मारुति, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट रही।