Site icon MBNS NEWS

Education Update :आज से छत्तीसगढ़ में खुल गए स्कूल आज से स्कूलों में बच्चों की गूंज सुनाई देगी

MBNS न्यूज रायपुर।। आज से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों की गूंज शुरू हो जाएगी,आज से छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल खुल गए हैं।आज से नए शिक्षा सत्र शुरू हो चुकी है,साथ में शाला प्रवेश उत्सव भी मनाया जा रहा है जो लगातार 10 दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के जे.एन. पांडेय स्कूल में चल रहे शाला प्रवेश उत्सव में पहुंच कर बच्चो से मुलाकात किया और तिलक लगाकर मिठाई खिलाया तथा माला पहनाकर बच्चों को ड्रेस वितरित कर स्कूल में प्रवेश कराया।                                                                                मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने के साथ हमे शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने का अवसर मिल रहा साथ ही जनता का अपार सहयोग भी हमारा मनोबल बढ़ा रहा हमारा या संकल्प रहा की उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के साथ सभी प्रकार की सुविधा सुनिश्चित करने का प्रयत्न किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 तथा हिंदी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं इन स्कूलों में अंग्रेजी भाषा के ज्ञान पर ज्यादा प्राथमिकता दिया जा था है तथा इन स्कूलों की गुणवत्ता दिन ब दिन प्राइवेट स्कूलों से बढ़ती जा रही है। पिछले साल खोले गए बालवाड़ियों की संख्या -5173  तथा इस साल खोले जाने वाले बालवाड़ियो की संख्या 4318 , अब कुल बालवाड़ियों की संख्या 9491. इन बालवाड़ियों में स्थानीय बोली में पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही 20 बोली एवं भाषा में पुस्तकें तैयार किया गया है जिससे बच्चों को अपने मातृभाषा में पढ़ने का अवसर मिलेगा।

Exit mobile version