Site icon MBNS NEWS

सावन माह स्पेशल: अगर आपके सपने में भी आती हैं यह सब तो समझ लीजिए भगवान भोलेनाथ को कृपा हो गई है शुरू:

Mbns news Raipur|| स्वप्न शास्त्र में सपनों के अर्थ बताए गए हैं. यदि आप सपने में किसी देवी-देवता को देखते हैं तो इसका मतलब आप सभी कष्टों वादा से निजात पाने वाले हैं. ऐसे ही सावन मास में यदि आपको सपनों में भगवान शिव कृपा बनती है तो समझ लीजिए कि आपके ऊपर उनका आशीर्वाद हैं

>>अगर सावन के महीने में या किसी सोमवार को आपको अपने स्वप्न में शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो समझ जाइए भोलेनाथ आपसे बेहद प्रसन्न हैं. यह सपना दर्शाता है कि आपके जीवन में बहुत ही जल्द तरक्की और उन्नति का मार्ग खुलने जा रहा है. यह सपना आपको जब आए तुरंत ही शिवलिंग पर नियमित रूप से जल अर्पित करना प्रारंभ कर दें।

>>सावन के महीने में आपको सपने में गंगा की धार दिखाई देती है तो समझ जाजिए आप स्वभाव से बेहद सात्विक और पवित्र हैं. अगर आप स्वयं को शिव उपासना में लीन रखते हैं तो निश्चित तौर पर आप मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं. अपने सपने में गंगा का बहाव देखना आपके जल्द ही धनवान बनने का भी संकेत देता है. सावन के माह गंगा को अपने सपने में देखने वाला व्यक्ति सामनय श्रेणी का नहीं रह जाता।

सपने में सांप या नग-नागिन का जोड़ा देखना कोई सामान्य घटनाक्रम नहीं है. लेकिन जिस व्यक्ति को सावन के महीने में यह नजर आते हैं वह कुछ खास ही होता है. नाग-नागिन का जोड़ा प्रेम और समर्पण का प्रतीक है. अगर आपको सावन के महीने या किसी सोमवर के दिन यह दिखाई देता है तो समझ लीजिए आपका विवाहित जीवन काफी खुशगवार होने जा रहा हैं.

Exit mobile version