सनातन धर्म सिर्फ़ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा, ए.राजा के नही थम रहे बिगड़े बोल, DMK के नेता ने फिर दिया विवादित बयान :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| चेन्नई।

सनातन धर्म पिछले कुछ दिनों से लगातार विवाद जारी है और लोगों के कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच सनातन धर्म की एड्स और कुष्ठ रोग से तुलना करने वाले DMK के नेता ए. राजा का फिर विवादित बयान सामने आया है, जिसमें वो कहते नजर आए कि “सनातन धर्म सिर्फ़ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है, दुनिया में भारत ने जातिवाद फैलाया है।”

 

•••सनातन धर्म को बताया दुनिया के लिए खतरा —

 

डीएमके के ए राजा कथित तौर पर कह रहे हैं कि भारत जातियों के नाम पर वैश्विक बीमारी का कारण है। भारत लोगों को जाति के आधार पर बांट रहा है। दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय भी जाति के नाम पर हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में हिंदू धर्म न केवल भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है, बल्कि अब यह पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है। बता दें कि इससे पहले भी ए. राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी जैसी बीमारियों से की थी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म किया जाना चाहिए, जिसमें कोई सामाजिक कलंक नहीं है। उन्होंने आगे कहा था कि यदि सनातन धर्म पर घृणित शब्दों में टिप्पणी की जाये। एक समय कुष्ठ रोग और एचआईवी को कलंक माना जाता था और जहां तक हमारा सवाल है, इसे (सनातन) एचआईवी और कुष्ठ रोग की तरह माना जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here