News Update:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ अवधारणा का भारतीय अर्थव्यवस्था पर स्पष्ट प्रभाव पड़ा है :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| रूसी राज्य-नियंत्रित अंतर्राष्ट्रीय समाचार टेलीविजन नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति रूस में घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को प्रोत्साहित करने के लिए 🇮🇳भारत का उदाहरण लेते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के केवल लोग ही नहीं बल्कि राजनेता भी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जहां डिजीटल इंडिया की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं अब दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘मेक इन इंडिया’ की तारीफ की है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में हमारे मित्र और रूस के दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ साल पहले ‘मेक इन इंडिया’ का कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था. इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर बहुत स्पष्ट प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि देश में जो बना रहे हैं, वो अच्छा काम कर रहे हैं, उसे अपनाना कोई गलत नहीं है. खासतौर पर हमारे अच्छे दोस्तों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट अपनाया जाना चाहिए

रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका समेत यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों का असर देश पर नहीं हुआ है. इससे रूसी बाजार में गिरावट नहीं आई है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी कंपनियों के देश से चले जाने से रूसी उद्यमियों के लिए अवसर बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि रूस को घरेलू उत्पादों और ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी की जरूरत है.

पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर दिखा असर: रूसी राष्ट्रपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here