विकास की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत अटंग की रिपोर्ट :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS|| ग्राम पंचायत अटंग राजधानी रायपुर से लगा ब्लॉक कुरूद के अंतर्गत आता है जहां की सरपंच श्रीमती माहेश्वरी रोशन चंद्राकर जी हैं। ग्राम पंचायत अटंग की बागडोर अब माहेश्वरी जी के हाथों में है जो कि ग्राम के संपूर्ण विकास कार्य कर रही है वह छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही हैं ताकि ग्रामवासियों को वे सारे सुविधा उपलब्ध करा सके उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने का जो उनका सरपंच होने के नाते दायित्व है उसे सरपंच श्रीमती महेश्वरी रोशन चंद्राकर जी अपने इस पंचवर्षीय कार्यकाल में जल्द से जल्द पूरा कर पाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने अब तक अपने कार्यकाल में इन सभी विकास कार्यों को संपन्न किया जैसे सामुदायिक चारागृह निर्माण कार्य ,सामुदायिक गौठन निर्माण कार्य ,पक्की नाली निर्माण कार्य प्रेमनगर, दो पक्की नाली निर्माण कार्य अमृतपुर, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य, बाजार रोड निर्माण, वृक्षारोपण कार्य मुक्ति धाम परिषद में ,अमृत सरोवर निर्माण तालाब कार्य , नरवा कार्य चेकडेम निर्माण, वृक्षारोपण कार्य अछोटी ,उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य, स्व सहायता समूह के शेड निर्माण कार्य ,प्रबंधन रोड इत्यादि विकास कार्यों को पूर्ण किया है ।

ग्राम पंचायत श्रीमति महेश्वरी चंद्राकर का निरंतर ग्राम विकास के लिए प्रयास कर रही है उनका कहना है कि “वे इसी प्रकार ग्राम विकास को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में और भी विकास कार्य करेगें। गांव का सही विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here