MBNS NEWS|| ग्राम पंचायत अछोटी राजधानी रायपुर से लगा हुआ ब्लॉक कुरूद धमतरी के अंतर्गत आता है जहां की सरपंच श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर जी हैं। ग्राम पंचायत अछोटी की बागडोर एक महिला सरपंच श्रीमती पूर्णिमा के हाथों में फल-फूल रहा है। ग्राम का संपूर्ण विकास कार्य कर रही है वह छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा रही हैं ताकि ग्राम वासियों को वह सारे सुविधा उपलब्ध करा सके उनके जीवन को सुविधाजनक बनाने का जो उनका सरपंच होने के नाते दायित्व है उसे सरपंच श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर जी अपने इस पंचवर्षीय कार्यकाल में जल्द से जल्द पूरा कर पाएंगी ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरपंच श्रीमती चंद्राकर ने अब तक अपने कार्यकाल में इन सभी विकास कार्यों को संपन्न किया है जैसे जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत के सभी शासकीय कार्यालयों में नल जल पाइप लाइन विस्तार, आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 01,02 में पाइपलाइन विस्तार, ग्राम पंचायत भवन अछोटी में पाइप लाइन विस्तार, प्राथमिक शाला भवन, नवीन प्राथमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला भवन में जल नल पाइप लाइन विस्तार, वार्ड क्रमांक 09 व 10 में सीसी रोड निर्माण,सतनामी पारा वार्ड क्रमांक 03 में सीसी रोड निर्माण ,वार्ड क्रमांक 01 व 02 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 01 व 02 में नाली आंतरिक निर्माण, वार्ड क्रमांक 07 में सीसी रोड निर्माण , गौठान निर्माण, पेंशन धारी 160 लाभार्थी, कुल राशन कार्ड नया अभी जो वर्तमान में 150 ,आवास 39 का प्रगति में पूर्णता की ओर इत्यादि विकास कार्य को पूर्ण किया है।
ग्राम सरपंच श्रीमती पूर्णिमा चंद्राकर का निरंतर ग्राम विकास के लिए प्रयास कर रही है उनका कहना है कि “वे इसी प्रकार ग्राम विकास को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में और भी विकास कार्य करेंगे गांव का सही विकास ही उनका मुख्य उद्देश्य है।”
।तरुण साहू की रिपोर्ट।