सनातन पर रामभद्राचार्य ने कहा – NDA – I.N.D.I.A नहीं बल्कि इन दो मुद्दों पर होगा अगला चुनाव, उदयनिधि को लेकर कही ये बात :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| छिंदवाड़ा।

मध्यप्रदेश के जिला और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की चौरई में राम कथा करने पहुंचे प्रख्यात कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य ने सनातन धर्म पर दिए गए स्टालिन के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी बताया है। उसका मिटिया मेट हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म का विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा। स्वामी रामभद्राचार्य ने स्टालिन का बयान को लेकर विपक्ष तंज कसा। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं कमलनाथ को बहुत प्रेम करता हूं। वह हनुमान भक्त थे। मुझे पीड़ा हुई कि वह एक बात बोल देते कि उदयनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, तो मुझे बहुत संतोष होता। अगले चुनाव को बताया धर्म अधर्म की लड़ाई स्वामी रामभद्राचार्य ने आने वाले चुनाव को धर्म-अधर्म की लड़ाई करार दिया।

उन्होंने कहा कि आने वाला जो चुनाव है, वह एनडीए और इंडिया गठबंधन का नहीं है। मोदी और सोनिया गांधी का नहीं है। यह चुनाव कमलनाथ और शिवराज का भी नहीं है। अगला चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई है। धारा 370 हटाकर मोदी ने कर दिया कमाल स्वामी रामभद्राचार्य ने छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय था जब कोई नहीं सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हट पाएगी। विदेश जाना सरल था लेकिन कश्मीर जाना काफी कठिन था। प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला और यह संभव हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here