Site icon MBNS NEWS

Raipur Update: ऑनलाइन सट्टे के 11 अकाउंट जब्त,5 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन,50 से ज्यादा अकाउंट किराये पर लेने की आशंका,ऐसे हुआ खुलासा :

Mbns news Raipur|| खमतराई पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन महादेव एप के लिए सट्टा संचालित करने वाले किराए के 11 अकाउंट जब्त किए हैं। साथ ही पुलिस ने अकाउंट किराए पर लेने वाले दो तथा किराए के अकाउंट से सट्टे के लेन-देन का हिसाब रखने वाले मास्टरमाइंड सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अलावा ठगी का अपराध दर्ज किया है। किराए का अकाउंट लेकर उसका दुरुपयोग करने को लेकर एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल कर सट्टा संचालित किराए से अकाउंट लेने के मामले का खुलासा किया।

खमतराई टीआई सोनल ग्वाल के मुताबिक जिन लोगों के अकाउंट जब्त किए गए हैं। उन अकाउंट की डिटेल निकाली जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में जिन लोगों के अकाउंट जब्त किए गए हैं। उनके अकाउंट से पांच करोड़ रुपए से ज्यादा सट्टे की रकम ट्रांसफर करने की प्रारंभिक जानकारी मिली है।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पड़ताल में 11 लोगों के अकाउंट किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित करने की जानकारी मिली है। पुलिस को आशंका है कि कुलविंदर तथा उसके साथी क्षेत्र में 50 से ज्यादा लोगों के अकाउंट किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे हैं। उस लिहाज से 25 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से ट्रांसफर की गई है।

Exit mobile version