Mbns news Raipur|| सामान्य प्रशासन विवहाग ने बड़ा फैसला लिया है। जीएडी ने राज्य सेवा के 31 अधिकारीयों को एकतरफा भारमुक्त कर दिया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है किभारमुक्त हुए अफसर ट्रांसफर के बाद भी नई जगह पर ज्वाइनिंग नहीं दे रहे थे। वही इस सम्बन्ध में पहले भी दो बार आदेश जारी हो चुका था। इसके बाद अब जीडी ने आदेश जारी करते हुए उन्हें एकतरफा भारमुक्त कर दिया है।
Raipur update: राज्य सेवा के 31 अधिकारी एकतरफा भारमुक्त, ट्रांसफर के बाद भी नई जगह नहीं कर रहे थे ज्वाइन :
![](/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230715-WA0003.jpg)