Site icon MBNS NEWS

प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला : मजिस्ट्रेट भूपेश बसंत की कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, पुलिस ने 30 कंपनियों को नोटिस जारी कर किया था तलब, 26 को अगली तारीख :

Mbns news रायपुर|| प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले मामले में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई. मजिस्ट्रेट भूपेश बसंत की कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई की. पुलिस ने सभी अभियुक्तों और 30 कंपनी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था. पुलिस ने मामले में मुख्य अभियुक्त नीरज जैन से पूछताछ भी की. अब मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।

छत्तीसगढ़ शासन के उप महाधिवक्ता संदीप दुबे ने बताया कि आज न्यायालय में प्रियदर्शिनी बैंक के मामले में सुनवाई हुई है. पुलिस ने अभियुक्तों को नोटिस जारी कर उपस्थित होने कहा था. लेकिन कुछ ही अभियुक्त उपस्थित हुए हैं. इस प्रकरण पर अगली सुनवाई 26 अगस्त को होनी है।

वहीं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि प्रियदर्शिनी बैंक के प्रकरण पर जांच जारी है. पुलिस की टीम लगातार अभियुक्तों को नोटिस जारी कर पूछताछ कर रही है. नीरज जैन को बीते दिनों नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया था. आज नीरज जैन से मामले पर पूछताछ की जा रही है. भविष्य में अन्य तथ्यों के आधार पर जांच की जाएगी।

Exit mobile version