73 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी जी के जन्मदिन पर देश और दुनिया के तमाम नेता दे रहे बधाई, आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| नई दिल्ली ।

Happy Birthday PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितंबर को अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। साधारण शुरुआत से वह वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली नेता के रूप में उभरे हैं। पीएम मोदी का सार्वजनिक जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक के रूप में शुरू हुआ और धीरे-धीरे वह भारतीय जनता पार्टी के करिश्माई नेता के रूप में उभरे।

प्रधानमंत्री बनने से पहले उन्होंने 2001 से 2014 के बीच 12 वर्षों से अधिक समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। आइये आपको पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके बारे में पढ़िए रोचक बातें —

 

{1} पीएम मोदी की राजनीति में शुरुआत 8 साल की छोटी उम्र में हुई जब वह लक्ष्मणराव इनामदार के मार्गदर्शन में आरएसएस के जूनियर कैडेट बन गए, जो बाद में उनके गुरु बने।

{2} अपनी युवावस्था में पीएम मोदी ने साधु बनने की आकांक्षाएं रखीं। उन्होंने लगभग दो साल हिमालय में एकांत में बिताए, जहां उन्होंने ध्यान किया और हिंदुत्व के दर्शन को अपनाया।

{3} जब 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया, तो उनके पास राज्य विधानसभा में एक सीट नहीं थी।

{4} पीएम नरेंद्र मोदी को 1947 में देश की आजादी के बाद पैदा हुए पहले भारतीय प्रधानमंत्री होने का गौरव प्राप्त है।

{5} राजनीति से परे पीएम मोदी एक उत्साही पाठक हैं और उन्होंने गुजरात में कई कविताएं लिखी हैं।

{6} गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने लगभग 13 साल के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने कथित तौर पर एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली और तीन से अधिक लोगों का निजी स्टाफ नहीं रखा।

{7} प्रतिष्ठित मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता सहित पीएम मोदी की विशिष्ट फैशन समझ ने उन्हें वैश्विक फैशन आइकन के रूप में पहचान दिलाई है. उनका पसंदीदा कपड़ों का ब्रांड ‘जेड ब्लू’ अहमदाबाद से है।

{8} इंदिरा गांधी के बाद वह लगातार दूसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

{9} एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम मोदी के लगभग 92 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं में से एक बनाते हैं।

{10} स्कूल के दिनों में थिएटर में पीएम मोदी की रुचि ने उनकी राजनीतिक छवि को आकार दिया। उन्होंने नाट्य प्रस्तुतियों में जीवन से भी बड़े चरित्रों को निभाने में महारत हासिल की। एक ऐसा कौशल जिसने निस्संदेह उनके सार्वजनिक व्यक्तित्व में योगदान दिया है।

 

•••जन्मदिन पर पीएम देंगे ये सौगात –

 

अपने जन्मदिन पर, मोदी नई दिल्ली के द्वारका में ‘यशोभूमि’ के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त, वह द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर-25 में नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाली दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

 

•••पीएम के जन्मदिन पर ये कार्यक्रम हैं प्रस्तावित –

 

आज विश्वकर्मा जयंती भी है. ऐसे में आज सरकार विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसका ऐलान 2023-24 के केंद्रीय बजट में गया था। सरकार इस योजना में 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नोडल मंत्रालय के रूप में कार्यरत है।

स्वाथ्य मंत्रालय पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. इसके अलावा, भाजपा एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचना और देश भर में विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करना शामिल है. कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया है।

 

त्रिपुरा भाजपा इकाई ने मोदी के जन्मदिन समारोह को ‘नमो विकास उत्सव’ नाम दिया है. दिन के कार्यक्रम की शुरुआत कुमारघाट पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में आयोजित योग सत्र से होगी, जिसमें मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी और दिल्ली तथा त्रिपुरा दोनों के वरिष्ठ पार्टी नेता शामिल होंगे.

बीजेपी की गुजरात इकाई नवसारी जिले में 30,000 स्कूली छात्राओं के लिए बैंक खाते खोलने की योजना बना रही है. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा गुजरात के सभी जिलों में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here