प्रधानमंत्री मोदी ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर साधा निशाना,कहा- ये सनातन संस्कृति को मिटाना चाह रहे, भारत को मिटाना चाह रहे :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| रायगढ़।

छत्तीसगढ़ की यह भूमि भगवान श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या का भव्य मंदिर यहां पर है. हमारी आस्था, हमारे देश के खिलाफ जो साजिश हो रही है, उसके प्रति जागरूक करना चाहता हूं. जो लोग लगातार चुनाव हार रहे हैं, वो लोग अपके प्रति इतनी नफरत से भर गए हैं, कि उन्होंने आपकी पहचान और संस्कृति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में भाजपा के सम्मेलन को I.N.D.I.A. गठंबधन पर निशाना साधते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन ने तय किया है वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगी. याने जो संस्कृति भारत को हजारों सालों से एक किए हुए हैं, ये लोग उसे तोड़ना चाहते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जिसमें भगवान राम सबरी को मां कहकर उनके झूठे बेर खाने का आनंद लेते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जहां भगवान राम वनवासियों को, निषादराज को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं. सनातन संस्कृति वह है, जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाकर धन्य हो जाते हैं।

मोदी ने कहा कि सनातन संस्कृति वह है, जिसमें वानरों की सेना श्रीराम की शक्ति बढ़ाकर लंका विजय का कारण बनती है. सनातन संस्कृति वह है, जो किसी परिवार में हुए जन्म को नहीं, बल्कि व्यक्ति के कर्म को प्रधानता देती है. गांधी जी से लेकर स्वामी विवेकानंद तक, देवी अहिल्याबाई से लेकर मीराबाई तक हजारों-हजार साल यह सनातन संस्कृति हर किसी को प्रेरित करती रही है. यह सनातन संस्कृति है तो संत रविदास और संत कबीरदास को संत सिरोमणी कहकर गौरव बढ़ाती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में ही बहुत बड़े स्वतंत्रता सेनानी हुए थे श्यामलाल सोमजी, उन्हें प्रथम जंगल सत्याग्रही कहा जाता है. उनका जीवन सनातन से प्रेरित था. छत्तीसगढ़ के शहीद रवादीन गोंड का नाम सनातन का प्रतिबिंब रहा है. ऐसी सनातन संस्कृति को समाप्त करने का ऐलान इंडिया एलायंस के लोगों ने किया है. छत्तीसगढ़ के लोगों को, देश से लोगों को इनसे बहुत सतर्क रहना है. ये भारत की हजारों साल से चली आ रही संस्कृति को मिटाना चाहते हैं, ये भारत को मिटाना चाहते हैं.

नरेंद्र मोदी ने इसके पहले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीब कल्याण में भले ही पीछे हो, लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ सरकार लगातार आगे बढ़ रही है. कल्पना करिए गाय के गोबर में भ्रष्टाचार करे, तो उसकी मानसिकता क्या होगी. छत्तीसगढ़ की बहनों से शराबबंदी का वायदा किया था, लेकिन कांग्रेस ने शराब बिक्री में ही घोटाला कर दिया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना समृद्ध राज्य है, केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड योजना बनाई. हमारा मकसद था कि जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है, उसका एक प्रतिशत हिस्सा उसी क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाए. हम चाहते थे कि हमारे आदिवासी भाई-बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले. लेकिन यहां की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां की सरकार को कांग्रेस पार्टी द्वारा एटीएम की तरह उपयोग किया जा रहा है. झूठा प्रचार और आकंठ भ्रष्टाचार यही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की पहचान है. और वह कहते हैं कि बहुत सालों के बाद मौका मिला है, और इसके बाद मिलने वाला नहीं है. यही समय है जितना लूट सकते हो लूटो।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी के जमाने से गरीबी हटाने की बात कर रहे थे. कांग्रेस हर चुनाव इसी गारंटी पर लड़ती थी, और आज भी इसी गारंटी पर लड़ती है. अगर कांग्रेस अपने जमाने अपना काम ठीक से करती तो आज मोदी को इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती. मोदी ने गारंटी दी थी कि देश के गरीब को सशक्त बनाउंगा. और आज आप इसके परिणाम देख रहे हैं. सिर्फ पांच वर्षों में साढ़े 13 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर आए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भाजपा सरकार ने गरीब के हित में योजनाएं बनाई. गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए जरूरी साधन दिए, सामर्थ्य दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here