Site icon MBNS NEWS

Politics Update: फिर छत्तीसगढ़ आयेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,कमजोर सीटों पर रहेगा फोकस,विधायकों को लेकर बनाएंगे खास रणनीति

Mbns news Raipur|| विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह 14 जुलाई को एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी। लेकिन शाह को अगली बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

गृहमंत्री अमित शाह के आने पर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हो सकती हैं। BJP नेताओं को मिले टास्क की जानकारी ले सकते हैं। विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी तैयार हो सकती है। वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर राज्य के भाजपा नेताओं ने अपनी कमर कस ली है। अब बड़े ही जिम्मेदारी के साथ अपने काम पर फोकस कर चुनाव जीतने के लिए रणनीति ​तैयार कर रहे हैं। 5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने उस बैठक में सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है और कहां कमजोर है। ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं।

Exit mobile version