Site icon MBNS NEWS

Politics Update:बीजेपी का सरकार पर हमला अगर अब भी रोक नही लगाई गई तो आदिवासी और बीजेपी मिलकर सड़क की लड़ाई लड़ेगी :

Mbns news Raipur|| रायपुर।कांग्रेस पार्टी लगातार धर्मांतरण कराने वालों को संरक्षण दे रही है. सरकार अब भी धर्मांतरण पर रोक नहीं लगाई तो सरगुजा और बस्तर का आदिवासी सड़क की लड़ाई लड़ेगा, और बीजेपी उनके साथ खड़ी रहेगी. यह बात बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस के धर्मांतरण वाले आरोप पर कही.बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जशपुर में धर्मांतरण करते हुए जब पादरी पकड़ आता है, तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाती है. जबकि राज्य सरकार ने कहा था कि अगर ऐसी कोई चीज सामने आती है तो वहां पर रासुका की कार्रवाई की जाएगी, जो कि अभी तक नहीं की गई है.

भाजपा नेता ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और छत्तीसगढ़ महतारी को बीजेपी ने हमेशा सर्वोपरि रखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड जैसी योजना का शुभारंभ बस्तर से किया, और अब भारत माला प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ से करने वाले हैं. सभी कल्याणकारी योजनाएं छत्तीसगढ़ से शुरू होती है. मोदी जी के इस दौरे से बीजेपी यहां मजबूत होगी.

Exit mobile version