गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए पुलिस ने महिला और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जब्त किया 25 किलो गांजा जिसकी कीमत 17.50 लाख

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

MBNS NEWS रायपुर| प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला में नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए पुलिस ने महिला और दो आरोपियों को किया गिरफ्तार| गौरेला थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात कार्यवाही की, जिसमे तस्करों के पास से करीब 25 किलो गांजा बरामद किया है| जब्त हुए गांजे की कीमत 17.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस को मंगलवार रात सूचना मिली कि एक कार गौरेला की ओर आ रही है, जिसके जरिए गांजा की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने बाइपास रोड और अन्य रास्तों पर नाकाबंदी की। देर रात सधवानह सारबहरा की ओर से सफेद रंग की वैगन आर कार आती हुई दिखाई दी। चेक प्वाइंट पर उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और ओर ब्रिज पर घेराबंदी कर कार रुकवा ली। कार में एक महिला और पुरुष बैठे हुए थे। नाम-पता पूछने पर गांग पुर निवासी हरि सिंह अगरिया और लालपुर निवासी पिंकी राठौर बताया। कार की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ मिला नहीं। सूचना के आधार पर संदेह होने के चलते कार के पीछे की सीट खुलवा कर तलाशी ली तो वहां गांजा के पैकेट भरे हुए थे। इसके बाद पुलिस ने और चैकिंग की तो कार के सभी दरवाजों और पीछे डिक्की में भी छिपाए गए पैकेट को बरामद हुए। पुलिस ने सभी पैकेट बाहर निकाले तो पता चला कि 40 पैकेट बनाकर 25 किलो गांजा भरा गया था। बरामद गांजा की कीमत 17.50 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि गांजा कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां पहुंचाना था। राज्य में गांजे व अन्य नशीले पदार्थ को बेचने वालों की संख्या बढ़ रही है, रायपुर शहर में ठेक भी बढ़ते जा रहे है| जिसके चलते तस्करों को प्रशासन का डर खत्म होते जा रहा है| अब देखना होगा की प्रदेश सरकार नए साल और सरकार के तीसरे साल में इस बड़ी समस्या का किस प्रकार हल निकालेगी|

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleमकर संक्रांति और लोहड़ी पर जरूर खाएं तिल-गुड़,जानें इससे मिलने वाले फायदे…….
Next articleरायपुर शहर के राजातालाब इलाके में 4 मोटरसाइकिलों में लगाई गयी आग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here