भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रहे PM मोदी,ओडिशा CM ने की तारीफ, 10 में से द‍िए इतने नंबर, कहा- देश में कम हुआ करप्शन :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| भुवनेश्वर।

मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है. राजधानी भुवनेश्वर में एक मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित ओडिशा लिटरेचर फेस्टिवल में मुख्यमंत्री ने पीएम की तारिफों के पुल बांधे. कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है. मोदी की कार्यशैली से संतुष्ट होकर नवीन पटनायक ने उन्हें 10 में से 8 नंबर भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी का काम सराहनीय है. फेस्टिवल में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आकर एक नया संदेश दिया।

सिर्फ यही नहीं इस मौके पर पटनायक ने आगे कहा, प्रधानमंत्री की विदेश नीति और विभिन्न मुद्दों पर किए गए कार्यों के लिए मैं उन्हें 10 में से 8 नंबर दूंगा. नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मेरी राय में महिला सशक्तिकरण की दिशा में ये एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी (BJD) ने हमेशा महिला सशक्तिकरण का समर्थन किया है. मेरे पिता (पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक) स्थानीय चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करते थे और मैंने इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. नवीन पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी ने 2019 के चुनाव में ओडिशा की 33 फीसदी लोकसभा सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

इसके साथ ही नवीन ने ‘एक देश-एक चुनाव’ के लिए भी अपना समर्थन जताया है. उन्होंने कहा ”हम इसके लिए तैयार हैं‌.” नवीन पटनायक ने कहा कि केंद्र के साथ उनकी सरकार के रिश्ते हमेशा से अच्छे हैं. स्वाभाविक रूप से हम अपने राज्य का विकास चाहते हैं और विकास में केंद्र की भागीदारी महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार गरीबी हटाने और राज्य के समग्र विकास के लिए समर्पण भाव से काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here