Site icon MBNS NEWS

PM Modi in Raipur : प्रधानमंत्री बनने के बाद 9 वीं बार आ रहे छत्तीसगढ़,अनेक विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण :

Mbns news Raipur|| प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कल छत्तीसगढ़ को ढेर सारे सौगात की बिसात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।सुबह 10.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे PM मोदी

सुबह 10.50 बजे साइंस कॉलेज मैदान के लिए होंगे रवाना

सुबह 11.05 बजे कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे PM मोदी

सुबह 11.10 बजे शासकीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

>>>करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास..

 

सुबह 11.45 बजे बीजेपी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

बीजेपी के कार्यक्रम में जनसभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 12.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट रवाना होंगे PM मोदी

दोपहर 12.40 बजे रायपुर से गोरखपुर के लिए होंगे रवाना,

फोरलेन रायपुर-कोड़ेबोड़ NH का करेंगे लोकार्पण

फोरलेन बिलासपुर-पथरापाली NH का करेंगे लोकार्पण

कोरबा इंडियनऑइल के बॉटलिंग प्लांट का करेंगे लोकार्पण

रायपुर-खरसिया रेल लाइन के दोहरीकरण का करेंगे लोकार्पण

केवटी-अंतागढ़ नई रेललाइन का करेंगे लोकार्पण करेंगे PM

6-लेन झांकी-सरगी इकोनॉमी कॉरिडोर का रखेंगे शिलान्याश

6-लेन सरगी-बासनवाही इकोनॉमी कॉरिडोर का करेंगे शिलान्याश

6-लेन बसनवाही-मारंगपुरी इकोनॉमी कॉरिडोर का करेंगे शिलान्याश

आयुष्मान योजना के तहत कार्ड वितरण करेंगे PM मोदी

अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी ।

Exit mobile version