PM Modi Chhattisgarh Visit: 14 सितंबर को पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, रायगढ़ में भरेंगे हुंकार,कोडतराई में 1 लाख लोगों को करेंगे संबोधित :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. 14 सितंबर को पीएम मोदी रायगढ़ में सभा करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां चल रही है. भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम के दौरे को लेकर काफी उत्साह है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम का शड्यूल:अरुण साव ने बताया कि 14 सितंबर को दोपहर 2:45 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचेंगे. यहां कई शासकीय उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद कोडतराई में विशाल आम सभा को पीएम संबोधित करेंगे. इस सभा में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने का दावा साव ने किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा नेता ओपी चौधरी बुधवार को पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर रायगढ़ पहुंचे थे।

 

••• जुलाई में पीएम मोदी आए थे छत्तीसगढ़ —

 

छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर पिछले साल भर से भाजपा केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रदेश का दौरा कर रहा है. इससे पहले भी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे थे. जुलाई में छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने प्रदेश को 7600 करोड़ रुपयों की सौगात दी थी. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भूपेश बघेल पर केंद्र की योजनाओं का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता तक नहीं पहुंचाने का आरोप लगाया था. पीएम ने 2018 के कांग्रेस के घोषणा पत्र का भी जिक्र किया और कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे. जिनमें से एक वादा शराब बंदी का भी था. शराबबंदी तो नहीं हुई बल्कि हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किया. पीएम ने विपक्षा एकता पर भी निशाना साधा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here