Mbns news Raipur||हरिद्वार ।अगर आप भी बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है, बाबा रामदेव की इस कंपनी का शेयर भारी डिस्काउंट में मिल रहा है,कंपनी ने यह ऑफर बस दो दिनों के लिए पेश किया है।
दरअसल पतंजलि फूड्स नया ऑफर फोर सेल यानी ओएफएस लेकर आई है। इस ऑफर में प्रमोटर कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपनी करीब 7 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है, जो पतंजलि फूड्स लिमिटेड के 2.53 करोड़ शेयर के बराबर है। पतंजलि फूड्स को शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद के नियमों का पालन करने के लिए प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने की जरूरत पड़ी है।
पतंजलि फूड्स खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बनाती है, उसकी गिनती अभी भारत की अग्रणी एफएमसीजी कंपनियों में की जाती है. कंपनी ने इस ओएफएस के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की है। जबकि बीएसई पर बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह देखें तो बाबा रामदेव की कंपनी का शेयर 18.36 फीसदी के डिस्काउंट में मिल रहा है।
ओएफएस 13 जुलाई को खुलेगा और 14 जुलाई को बंद हो जाएगा। पतंजलि फूड्स इस ऑफर से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। पतंजलि फूड्स का कहना है कि ओएफएस में 2-2 रुपये अंकित मूल्य के 25,339,640 शेयरों की पेशकश होगी, और इसके साथ में 7,239,897 अतिरिक्त शेयर बेचने का भी प्रावधान होगा। अगर अतिरिक्त शेयर बेचे गए तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 9 फीसदी कम हो जाएगी।