ऑनलाइन ठगी : ड्रीम इलेवन में टीम बनाने कर करोड़ों कमाने के लालच में लाखों गवाया, ठग ने एक लाख रु ऐंठ लिए :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायगड़|| खरसिया के पुरैना ने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर लखपति बनने के लालच में एक युवक एक लाख चालीस हजार रुपए गंवा बैठा। एप पर दिए गए नंबर से काल करने वाले ने युवक को बेहतर रिवार्ड दिलने के चक्कर में 17 से 20 मई के बीच रकम ठग ली। आखिर में धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो युवक ने खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुरैना का रहने वाले नंदलाल गबेल फैंसी दुकान का संचालक है। उसने 17 मई की सुबह ड्रीम इलेवन की टीम लेने के लिए एप पर दिए गए नंबर पर वाटसएप मैसेज भेजा। नंदलाल को इसी नंबर से फोन आया और तीन हजार रुपए डालने के लिए कहा।

उसने तीन हजार रुपए डाल दिए। इसके तुरंत बाद अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर एक बार फिर आठ हजार रुपए मांगे गए। इसके बाद ठग ने उसे पहली और दूसरी टीम का चार्ट भेजा। टीम के लिए चार्ट लिखे गए चार्ज जितनी रकम दिखाकर उसने कहा कि वह नंदलाल को पहली या दूसरी पोजिशन दिला देगा। यह कहकर ठग ने नंदलाल के फोन पे और पेटीएम नंबर से 20 मई तक कुल एक लाख 39 हजार 789 रुपए ऐंठ लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here