Mbns news Raipur || अगर मैसेंजर ऐप की बात करें, तो इस पूरी दुनिया में पिंक व्हाट्सप सबसे ज़्यादा पसंदीदा ऐप है,ज्यादा प्रचलित होने के कारण ही यह ऐप ठगी करने वालों की भी पहली पसंद बन गयी है।
हम आपको बताएंगे Pink WhatsApp से कैसे सुरक्षित रहना है:
>किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें या वेरीफाई कर लें।
>कोई भी ऐप को, मैसेज पर आये लिंक से नहीं, बल्कि Google Play Store या Apple Store से ही डाउनलोड करें।
>दूसरों को कोई लिंक फॉरवर्ड करने या भेजने से पहले, वो सही है या नहीं इसकी जांच कर लें।
>अगर आपको किसी परिस्थति में अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर करनी भी है, तो ऑफलाइन ही करें। ऑनलाइन अपनी जानकारी शेयर ना करें।
>तकनीकी जगत में हो रहे स्पैम या ठगी के बारे में खबरों में आ ही जाता है, तो खबरों पर नज़र बनाये रखें और कुछ भी ऑनलाइन करने से पहले सावधान रहे और जांच करें।