आईजी अजय यादव एवं एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर अभियान ‘निजात’ से बदली कई लोगों की जिंदगी,पुलिस ने नशे से दिलाई मुक्ति, अब कोई दुकान तो कोई चाय ठेला, सैलून चलाकर पाल रहा परिवार :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| बिलासपुर ।

पुलिस की निजात अभियान व काउंसलिंग के माध्यम से सैकड़ों लोगों को नशे से निजात मिली. नशे से दूर होकर ऑटो पार्ट्स का व्यापारी वापस अपने चौपट व्यवसाय को संभाला तो वहीं बचपन से नशे का आदी युवक सैलून से रोजी कमा रहा और एक अन्य युवक बर्फ गोले का ठेला लगाकर अपना परिवार चला रहा।

आईजी अजय यादव एवं एसपी संतोष सिंह के निर्देश पर बिलासपुर जिले में नशे के विरूद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले के राजपत्रित अधिकारियों के सुपरविजन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार अपने अपने क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही के साथ नशे विरुद्ध जन-जागरूकता एवं आदी लोगों का काउंसलिंग किया जा रहा है. अभियान में ताबड़तोड़ कार्यवाही के कारण जिले में अपराधों में काफी कमी आई है।

नशे के आदी लोगों का सक्षम संस्था व अन्य एनजीओ, डॉक्टरो एवं सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति में लगातार काउंसलिंग तथा उनका स्वास्थ परीक्षण कराकर नशे से निजात पाने के उपाए बताए जा रहे हैं. बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान के प्रचार प्रसार एवं काउंसलिंग से प्रभावित होकर सैकड़ों लोग नशे की लत से मुक्त हुए. जिले में अब तक 914 लोगों को काउंसलिंग दिया गया है, जिसमें से सैकड़ो लोग नशा छोड़ चुके हैं. वहीं सैकड़ों लोग लाभान्वित होकर नशा छोड़ने के समीप हैं और उनके जीवन को नई दिशा मिल रही है. पुलिस द्वारा इनके पुनर्वास में भी हर संभव मदद की जा रही है. ऐसे व्यक्ति दूसरे लोगों के लिए भी उदाहरण बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here