Site icon MBNS NEWS

अब कम होंगे टमाटर के दाम, पड़ोसी देश से भारत में होगी टमाटर की सप्लाई :

Mbns news रायपुर|| देश में टमाटर के दाम इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं. ऐसे में एक अच्छी खबर है. नेपाल कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शवनम शिवकोटी ने बताया कि लंबे समय के आधार पर नेपाल भारत को बड़ी मात्रा में टमाटर निर्यात करने के लिए तैयार है. नेपाल ने इसके लिए बाजार तक आसान पहुंच और दूसरी जरूरी सुविधाओं की मांग की है।

उन्होंने कहा कि नेपाल ने एक हफ्ते पहले ही आधिकारिक चैनलों से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू कर दिया है, अभी यह बड़ी मात्रा में नहीं है. उन्होंने कहा कि टमाटर के बड़े पैमाने पर निर्यात की व्यवस्था अभी की जानी बाकी है. नेपाल के व्यापारियों का कहना है कि अगर हमें बाजार तक आसान पहुंच दी जाती है, तो भारी मात्रा में टमाटर भेज सकते हैं।

भारी बारिश के चलते आपूर्ति बाधित होने के कारण देश में Tomato की खुदरा कीमतें लगभग 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. देश पहली बार टमाटर का आयात कर रहा है. नेपाल का यह आश्वासन उस समय आया, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में बताया कि भारत ने नेपाल से टमाटर का आयात शुरू कर दिया है।

Exit mobile version