अब कोई नहीं बचा सकता SDM ज्योति मौर्या की नौकरी, 32 पन्ने की डायरी के पन्ने उगलेंगे 33 करोड़ के लेनदेन का राज :

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news रायपुर|| प्रयागराज।

पीसीएस अधिकारी बनने के बाद पति से बेवफाई करने वाली एसडीएम ज्योति मौर्य की मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल जांच कमेटी ने पति आलोक मौर्य की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था। अब जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य पर लगे आरोपों की जांच तेज कर द है। वहीं, जांच कमेटी ने ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य के 6 अलग-अलग बैंक खातों का ब्योरा मांगा है। उन पर पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाने का आरोप है। आलोक मौर्य की ओर से दी गई शिकायत में 32 पन्ने की डायरी भी शामिल है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जांच कमेटी को सौंपे हैं। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने जो डायरी सौंपी है, उसमें 33 करोड़ से अधिक के लेनदेन का ब्योरा है। जांच कमेटी ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से दस्तावेज भी जुटाए हैं। इस मामले में शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। जांच कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच पूरी करनी है।ज्योति के पति आलोक ने उनके खिलाफ अनियमित लेनदेन संबंधी शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ज्योति ने अपनी नौकरी के दौरान रुपयों का लेनदेन किया है, जिससे भ्रष्टाचार फैला है। इस मामले की जांच प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत करेंगे। गठित जांच कमेटी में प्रयागराज के एडीएम प्रशासन और वहां की एसीएम फर्स्ट को भी शामिल किया गया है।

ज्योति मौर्य वाराणसी की रहने वाली हैं। साल 2010 में उनकी बछवल के आलोक मौर्य से शादी हुई थी. 2015 में दोनों की जुड़वां बेटियां हुईं। 2016 में ज्योति मौर्य ने पीसीएस परीक्षा पास की। फिलहाल मौर्य दंपती के बीच विवाद चल रहा है। ज्योति मौर्य ने भी पति आलोक और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल दोनों का केस कोर्ट में है।

आलोक मौर्य की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। ज्योति ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, साथ ही आलोक की भाभी शुभ्रा मौर्य ने भी देवर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। इसमें आरोप लगाया है कि शादी के बाद से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया. ससुराल वाले रुपयों के लिए मारपीट करते थे। कई बार पुलिस को तहरीर दी। बीते दिनों सोशल मीडिया पर दर्द बयां किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और केस दर्ज किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here