NEWS Update:भारत में GST कलेक्शन का बना रिकार्ड, बीते जून में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ पहुंचा 1.61 लाख करोड़ रुपए:

0
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Mbns news Raipur|| नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में नित नए रिकार्ड कायम हो रहे हैं. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जून 2023 में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.61 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में 1,61,497 करोड़ रुपए के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 31,013 करोड़ रुपये रहा है. जबकि एसजीएसटी 38,292 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 80,292 करोड़ रुपए (इसमें 39,035 समानों के इम्पोर्ट से कलेक्ट किया गया) रहा है. वहीं सेस कलेक्शन 11,900 करोड़ रुपये रहा.छह साल पहले एक जुलाई, 2017 को जीएसटी कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह चौथी बार 1.60 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए औसत मासिक सकल जीएसटी संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपए, 1.51 लाख करोड़ रुपए और 1.69 लाख करोड़ रुपए है.

इससे पहले अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. मई में यह 1.57 लाख करोड़ रुपए था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here